Chaitra Navratri 2019

नवरात्रि वर्ष में दो बार मनाए जाते हैं -- चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि।चैत्र नवरात्रि वर्ष के प्रारंभ में आते हैं। बसंत ऋतु में आने के कारण इन्हें बसंती नवरात्रि भी कहा जाता है। इस वर्ष 2019 में चैत्र नवरात्र 6 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं ।इन दिनों मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस वर्ष चैत्र नवरात्र में 5 सर्वार्थ सिद्धि योग, दो रवि योग और रवि पुष्य योग का सहयोग है इसलिए भी उपासना के इस पर्व का विशेष महत्व है।

इस बार यह पर्व 6 अप्रैल से प्रारंभ होकर 14 अप्रैल तक चलेगा। इन नौ रातों में तीन देवी पार्वती देवी, तीन लक्ष्मी और तीन देवी सरस्वती के नौ रूपों की पूजा की जाती है जिन्हें नवदुर्गा भी कहते हैं। देवी दुर्गा के नौ रूप है शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा,कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धीदात्री। ऐसी मान्यता है कि मां नवरात्र के इन 9 दिनों में स्वर्ग से उतर कर धरती पर रहने आ जाती हैं। चैत्र नवरात्र के पहले 3 दिन ऊर्जा और कर्म की देवी मां पार्वती अथार्त दुर्गा को समर्पित हैं, अगले 3 दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित हैं और अंतिम 3 दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित हैं। नवरात्र में भक्तगण उपवास रखकर मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करते हैं।

Chaitra Navratri

*कलश स्थापना का दिन और शुभ मुहूर्त*

घट(कलश)स्थापना नवरात्रि के पहले दिन की जाती है। घट स्थापना का नवरात्रि में विशेष महत्व है। घट, जो कि ब्रह्मांड का प्रतीक है इसकी स्थापना पवित्र स्थान पर शुभ मुहूर्त में ही की जानी चाहिए।ऐसा करने पर घर में हर प्रकार की नकारात्मकता का नाश होता है और घर में खुशहाली आती है। घट स्थापना का शुभ मुहूर्त इस वर्ष तिथि 6 अप्रैल 2019 दिन शनिवार को प्रातः 6:09 से 10:21 तक रहेगा। इस समय द्विस्वभाव मीन लग्न रहेगा।

*नवरात्र:नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर*

नवरात्रि केवल उपवास और माँ दुर्गा की आराधना करने का उत्सव नहीं है बल्कि नवरात्र अपने मन की सभी अशुद्धियों जैसे लालसा, द्वेष, घमंड आदि प्रवृत्तियों को दूर कर अपने सभी सकारात्मक गुणों को बढ़ाने का सुअवसर भी है।

 

*चैत्र नवरात्रि 2019* :

- पहला नवरात्र 6 अप्रैल 2019 शनिवार घटस्थापना मां शैलपुत्री पूजा

- दूसरा नवरात्र 7 अप्रैल 2019 रविवार मां ब्रह्मचारिणी पूजा

- तीसरा नवरात्र 8 अप्रैल 2019 सोमवार मां चंद्रघंटा पूजा

- चौथा नवरात्र 9 अप्रैल 2019 मंगलवार मां कुष्मांडा पूजा

- पांचवा नवरात्रि 10 अप्रैल 2019 बुधवार मां स्कंदमाता पूजा

- छटा नवरात्रि 11 अप्रैल 2019 वीरवार मां कात्यायनी पूजा

- सातवां नवरात्र 12 अप्रैल 2019 शुक्रवार मां कालरात्रि पूजा

- आठवां नवरात्र 13 अप्रैल 2019 शनिवार दुर्गा अष्टमी- मां महागौरी पूजा, रामनवमी- मां सिद्धिदात्री पूजा, कन्या पूजन

- नवमी नवरात्रि 14 अप्रैल 2019 रविवार रामनवमी, मां सिद्धिदात्री पूजा

Send Your Enquiry